प्रेम ज्योति महादेव मंदिर सलेमपुर पर 23 वें दिन भी भंडारा, अब तक हजारों लोगों को कराया जा चुका है भोजन
रुड़की । आज 23 वें दिन भी प्रेमज्योति महादेव मंदिर ग्राम सलेमपुर के प्रांगण में भोजन वितरण का कार्यक्रम जारी रहा जिसमें जरूरमंदो व गरीब परिवारों को उचित दूरी बनवाकर व मुँह पर मास्क या कपड़ा लगवाकर भोजन वितरित किया गया। रोजाना लगभग 500 से ज्यादा जरूरमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है। व्यवस्थाकर्ता – पंडित ज्ञानेश उपाध्याय ,राकेश कुमार चौहान ,अवधेश चौहान , विवेक चौहान (मंडल उपाध्यक्ष भाजपा , मंडल बहादराबाद) ,हरिओम चौहान ,आमोद चौहान , सुबोध कुमार , अजय चौहान , तरुण प्रताप चौहान,संजीव मौर्य , राकेश त्रिपाठी , सचिन चौहान,पंकज सिंघल , मोनू चौहान , अंकुर चौहान , मोहित सालियान , मोहित चौहान , रोहित चौहान ,अभिनव चौहान , हिमांशु , राहुल , सागर , शोभित , विशाल , वरुण , मुरली,आशीष , सचिन कश्यप,जोगेंद्र पाल, सौरभ, ब्रजपाल सिंह,उपकार आदि शामिल रहे।