भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक का जारी है खाने के पैकेट वितरण का कार्य, महामंत्री राजबीर चौहान ने कहा सभी करें लाॅकडाउन का पालन, सामाजिक दूरी बनाकर ही करें आवश्यक कार्य
हरिद्वार । भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक द्वारा जारी जरूरतमन्द लोगो की सहायता के अभियान में आज पांचवें दिन लगभग 600 पैकेट भोजन का वितरण नवोदय नगर रोशनाबाद ,सुभाष नगर निकट डीपीएस,लेवर कालोनी सेक्टर 5,ग्राम सीतापुर के पास की कालोनी क्षेत्र में चिन्हित जरूरतमन्द परिवारों में किया गया।साथ ही भेल उपनगरी के पास के क्षेत्र और ज्वालापुर के कुछ परिवारों को संगठन कार्यालय पर ही भोजन उपलब्ध कराया गया। इन सभी परिवारों से महामंत्री राजबीर सिंह चौहान ने सामाजिक दूरी,स्वच्छता, एवम लाॅकडाउन के निर्देशों के पूर्णतः पालन का अनुरोध किया। घर पर रहिये,सुरक्षित रहिए।