एसपी देहात स्वप्न किशोर ने किया लक्सर कोतवाली का अर्द्धवार्षिक मुआयना, बैठक कर मुकदमों की विवेचनाओं की समीक्षा की

लक्सर । पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने गुरुवार को कोतवाली का अर्द्धवार्षिक मुआयना किया। उन्होंने शस्त्रों की साफ सफाई, रखरखाव, कोतवाली परिसर, खासकर रसोईघर में स्वच्छता पर संतोष जताया। उन्होंने अभिलेखों को समय से अपडेट करने और गंभीर प्रकृति के मुकदमों की विवेचना में तेजी लाने की हिदायत दी। एसपी ने इस दौरान कई सिपाहियों से रायफलें लोड कराकर देखा। इसके बाद कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान रसोईघर की स्वच्छता पर मेस इंचार्ज की पीठ थपथपाई। अभिलेखों का रखरखाव भी ठीक पाया गया। उन्होंने कोतवाली कार्यालय के कर्मचारियों को अभिलेखों को नियमित अपडेट करने की हिदायत दी। सील करके कोतवाली में रखे मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के रखरखाव पर भी एसपी देहात ने संतुष्टि जाहिर की। इसके बाद उन्होंने सीओ विवेक कुमार, कोतवाल अमरजीत सिंह और दरोगाओं की बैठक लेकर मुकदमों की विवेचनाओं की समीक्षा की। हिदायत दी कि गंभीर प्रकृति के मुकदमों की विवेचना सही करने के साथ उनमें तेजी भी लाई जाए। इनके अलावा उन्होंने पुराने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की सूची देखी। एचएस की नियमित निगरानी और सत्यापन करते रहने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, अशोक रावत, हरीश गैरोला, गीता चौहान और एकता ममगाई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share