हरिद्वार: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 36 लाख का लगाया जुर्माना, राजस्व व खनन विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप
हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशों के क्रम में भोगपुर क्षेत्र में प्राप्त अवैध खनन की शिकायत की जांच हेतु खान अधिकारी प्रदीप कुमार व तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य के नेतृत्व में खनन व राजस्व विभाग की टीम द्वारा दिनांक 8 फरवरी की रात 12 बजे तक भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें मौके पर कोई अवैध खनन करते नहीं पाया गया, परन्तु एक स्थान पर अवैध खनन किये जाने की बात सामने आयी, जिसमें स्थल तक अंधेरे में रास्ता न मिल पाने के कारण सुबह पुनः आने का प्लान तैयार किया गया। आज सुबह दिनांक 9 फरवरी 2023 को पुनः टीमो के साथ भोगपुर स्थित दुर्गा स्टोन के पिछले 100 मीटर दूर एक अवैध खनन का खुदाई किया गया गड्ढा पाया गया, जिसमें 13200 घन मीटर खुदान पाया गया, मौके पर गड्ढे के किनारों की ओर 1328.88 घन मीटर मिट्टी जमा पायी गयी तथा 11871.12 घन मीटर उपखनिज आर0बी0एम0 मौके से उठान किया पाया गया, जिसमें मौके से उठाया गया उपखनिज 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुर्गा स्टोन क्रेशर की पिछली दीवार टूटी होने पर पाया गया कि उक्त उपखनिज दुर्गा स्टोन क्रेशर द्वारा अवैध रूप से परिसर में जमा किया गया है, जबकि स्टोन क्रेशर 2021 से ही नवीनीकरण न होने के कारण बन्द है। स्टोन परिसर में अवैध उपखनिज पाये जाने पर स्टोन क्रेशर पर कार्यवाही की गयी है तथा स्टोन क्रेशर पर उत्तराखंड अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण का निवारण नियमावली-2021 के प्राविधानों के तहत कार्यवाही की गयी है जिसमें लगभग 36 लाख का जुर्माना स्टोन क्रेशर स्वामी पर लगाया गया है, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जायेगी। इसके उपरांत खान अधिकारी व तहसीलदार द्वारा क्षेत्र में रैकी की गयी, जिसमें ग्राम भुवापुर चमरावल में कृषि भूमि में अवैध खनन के 3 स्थानों में गड्ढे पाये गये, जिसमें 2640 घन मीटर, 4330 घन मीटर व 7500 घन मीटर खुदान पाया गया है, जिसमें मौके पर कोई वाहन/मशीन आदि नही पाये गये, जिसमें यह भूमि स्वामी की पैमाइश राजस्व विभाग द्वारा कर सम्बंधित भूस्वामी के खिलाफ अवैध खनन की कार्यवाही की जायेगी तथा भूस्वामी से ही जुर्माना वसूला जायेगा। इस मौके पर कार्यवाही में जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार रेखा आर्य, कानूनगो सुरेंद्र, खनन विभाग के खनिज मोहर्रिर माधो सिंह, विजय सिंह व राजस्व व खनन के कर्मचारी उपस्थित रहे। अवैध खनन, अवैध परिवहन के खिलाफ राजस्व व खनन विभाग द्वारा लगातार रात्रि को गस्त की जा रही है जिसमें 7 फरवरी की रात्रि को भी भोगपुर क्षेत्र में 3 ट्रैक्टर सीज किये गये है तथा आगे भी लगातार रात्रि को औचक निरीक्षण किया जायेगा।