मंडी समिति में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए आरएएफ और पीएसी तैनात की गई, ड्रोन कैमरे से मंडी की निगरानी की गई

रुड़की । मंडी समिति में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए आरएएफ और पीएसी की तैनाती की गई है। साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से मंडी की निगरानी की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करने वाले तीन व्यापारियों के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली गंगनहर प्रभारी राजेश साह ने बताया मंडी रामपुर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए आज सुबह से ही मंडी में एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी तथा स्थानीय पुलिस लगाई गई थी। इस दौरान मंडी के दोनों प्रवेश द्वार खोले गए और आने तथा जाने वाले व्यापारियों के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार चिन्हित किए गए। इसके अतिरिक्त मंडी में आने वाले व्यापारियों की पार्किंग की व्यवस्था मंडी में एक किनारे पर की गई तथा फुटकर सामान लेने आने वाले विक्रेताओं को मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया गया। पुलिस द्वारा सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और वर्तमान में चल रही विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। मंडी क्षेत्र की निगरानी ड्रोन से की गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले तीन व्यापारियों इस्तकार पुत्र निसार निवासी कैलाशपुर सहारनपुर हाल निवासी रामपुर मंडी, तंजीम पुत्र अनीस निवासी रामपुर, खालिद पुत्र वहीद पर धारा 188, 269, 270 ipc व 51 b आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल ने बताया कि मंडी में जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान छोड़कर सड़कें घेरकर व्यवसाय किया जा रहा है, उन्हें भी चेतावनी दी गयी है कि प्रत्येक दशा में अपनी दुकानों में रहकर कारोबार करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share