हयूमनिटी केयर इमलीखेड़ा ने घर-घर जाकर बांटी राशन किट, लाॅकडाउन पालन करने की अपील की
कलियर । हयूमनिटी केयर इमलीखेड़ा लॉक डाउन के पहले दिन से ही निरंतर जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटी है। लॉकडाउन में कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मी, पीएसी, डॉक्टर, एसपीओ व सहकर्मी, जो दिन-रात अपनी परवाह न करते हुए हमारी सेवा में तत्पर है। इन योद्धाओं के लिए ह्यूमनिटी केयर के पदाधिकारी सुबह-शाम चाय व नाशते की व्यवस्था में जुटे हुए है। आज इसी क्रम में हयूमनिटी केयर इमली खेड़ा द्वारा ग्राम इमलीखेड़ा, मौहम्मदपुर पाण्डा, मेहवड़ कलां व माजरी में गरीब परिवारों को उनके घर जाकर खाद्य सामग्री की किट वितरित की गई। साथ ही सभी लोगों से लॉकडाउन का नियमानुसार पालन करने की अपील करते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पवन पाल, मधुसूदन देवा, डॉ. नीरज सैनी, सुमित सैनी, पंकज पाल, पुलकित सैनी, योगेश सैनी, अश्वनी कुमार, ललित सैनी,रिपूदमन, सचिन प्रजापति व आजाद प्रताप आदि मौजूद रहे।