कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 71 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
हरिद्वार । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ‘कोविड-19 से लड़ाई के लिए हम हैं तैयार‘ शीर्षक के माध्यम से आर्यनगर स्थित आइसोलेशन वार्ड चित्रा गार्डन में आयोजित रक्त दान शिविर में 100 लोगो का पंजीयन हुआ। 71 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। जिला ब्लड बैंक व ब्लड वाॅलेंटियर ग्रुप के सहयोग से शिविर सम्प्पन हुआ। इस अवसर पर आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने खुद सबसे पहले रक्तदान करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से कारण इस समय ब्लड बैंको में ब्लड की कमी हो रही है। इस कमी को पूरी करना हम सभी का दायित्व बनता है कि राष्ट्र हित मे रक्तदान करें। रक्त की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति का जीवन समाप्त ना हो। इस युद्ध में यह भी एक मोर्चा है और हम इस मोर्चे पर विफल न हो इसलिए संघ ने लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंटिंग का पूर्ण पालन करते हुए रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में एक मोर्चा भी कमजोर नहीं होना चाहिए। रक्तकोष के मोर्चे को भी मजबूत करना हमारा दायित्व बनता है। संघ की स्थापना से लेकर अब तक जब-जब प्राकृतिक आपदाएं आई उन सब में संघ ने बिना किसी जाति भेद के बिना किसी वर्ग संप्रदाय के राष्ट्र सेवा की है। विभाग प्रचारक शरद कुमार ने बताया कि शिविर में आते ही सबसे पहले रक्तदाता के हाथ को अच्छी तरह से सेनेटीईज किया गया। ततपश्चात उसकी थर्मल स्कैनिंग की गयी ओर उसके बाद ही उसको अंदर आने दिया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ख्याल रखा गया। जिससे कोरोना वायरस के चलते बनाये गए सभी नियमो का पालन पूर्ण रूप से किया गया। शिविर में मुख्य रूप से सहयोग की भूमिका में ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार से अनिल अरोड़ा, विशाल अनेजा, मनीष लखानी, अशोक कालरा ,शेखर सतिजा आदि उपस्थित रहे। रक्तकोष टीम के डा.विकास शर्मा, महावीर सिंह, किंशुक लॉड, रैना नैय्यर, राखी सजवाण, दिनेश लखेड़ा, जेएफ केएम आदि ब्लड बैंक की टीम का आभार व्यक्त करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया। आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम् सिंह, विभाग प्रचारक शरद कुमार, जिला संघचालक रोहिताश कुँवर, जिला प्रचारक अमित कुमार, प्रचारक प्रभात कुमार, नगर सह संघचालक डॉ. यतीन्द्र नागयन ,जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता, वीर प्रताप चौहान ,रमेश उपाधयाय, नगर कार्यवाह गुरमीत सिंह, सह कार्यवाह डा.अनुराग, रानीपुर कार्यवाह देवेश वशिष्ठ, डा.विनोद आर्य, अमित शर्मा, अमित त्यागी, अमित चौहान, मोनू त्यागी, मोहित, रितिक, नितिन चौहान, मनीष कुमार आदि मुख्य रूप से व्यवस्था में रहे।