लाॅकडाउन में साईं रसोई के माध्यम से की जा रही है गरीबों की सेवा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सराहा, कहा साई रसोई के माध्यम से दिन-रात गरीबों की मदद की जा रही है, यह प्रेरणादायक कार्य
बहादराबाद । जमालपुर खुर्द स्थित गैस प्लांट पर पंकज सिंघल व उनकी टीम द्वारा साईं रसोई के माध्यम से लाॅकडाउन में लगातार गरीबों की सेवा की जा रही है। गुरुवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पहुंचकर गरीब लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए। इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि साईं रसोई द्वारा किए जा रहे सराहनीय और प्रेरणादायक है। लाॅकडाउन में अपने सामर्थ्य के अनुसार सभी को राष्ट्रहित और गरीबों की सेवा करने में आगे आना चाहिए। साईं रसोई संचालक पंकज सिंघल ने बताया कि लाॅकडाउन प्रारंभ होने से ही साईं रसोई के माध्यम से गरीबों के घर-घर जाकर खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे है। वहीं समाजसेवी विकास चौहान ने भी साईं रसोई की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह निस्वार्थ सेवा के लिए पंकज सिंघल बधाई के पात्र है। हम सभी को आगे आकर उनका सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर मोहित गर्ग, मुकेश सिंह, दिव्यांश सिंघल, नितिन चौहान आदि मौजूद रहे ।