ऑनलाइन मोड में स्पार्क समर इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित कर रहा है आईआईटी रुड़की, निदेशक प्रोफेसर ने कहा स्पार्क का उद्देश्य देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ स्नातक छात्रों को शोध और आईआईटी रुड़की का अनुभव देना
रुड़की । कोविड-19 के कारण उत्पन्न परेशानियों के बीच आईआईटी रुड़की दूर-दराज के इंटर्न के लिए ऑनलाइन मोड में स्पार्क (SPARK) समर इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित कर रहा है। स्पार्क (SPARK) प्रोग्राम के अंतर्गत अभी तक 65 से अधिक अधिक इंटर्न्स ने प्रशिक्षण लिया है और अब वो सुदूर क्षेत्रों से काम कर रहे हैं। अपने तीसरे वर्ष में स्पार्क कार्यक्रम को काफी लोकप्रियता मिल रही है और अब तक 15,000 से अधिक ऑनलाइन एप्लिकेशन आ चुके हैं। चयनित इंटर्न्स देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से हैं, जिनमें से अधिकांश आईआईटी और एनआईटी से हैं। प्रशिक्षुओं को 2500 / सप्ताह की आकर्षक फेलोशिप प्रदान की जाएगी। इंस्टीट्यूट फेलोशिप के अलावा, कई अन्य इंटर्न्स को डिजाइन एंड इनोवेशन सेंटर (डीआईसी) और अन्य प्रोजेक्ट फंडों से भी मदद दी जाती है। स्पार्क (SPARK) प्रोग्राम की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और चयनित इंटर्न्स आवेदन प्रक्रिया के दौरान भरे गए अपनी पसंद की परियोजना पर काम करेंगे। इंटर्न्स संस्थान के भाग लेने वाले 17 विभागों में काम करेंगे और विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्रों में अत्याधुनिक सैद्धांतिक और कम्प्यूटेशनल शोध का प्रदर्शन करेंगे। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के. चतुर्वेदी ने कहा कि, “स्पार्क का उद्देश्य देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ स्नातक छात्रों को शोध और आईआईटी रुड़की का अनुभव देना है। जब देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में अधिकांश समर इंटर्नशिप प्रोग्राम रद्द कर दिए गए हैं, ऐसे समय में लॉकडाउन की वास्तविकता को जल्दी से स्वीकार करने और ऑनलाइन मोड में इंटर्नशिप की पेशकश करने के लिए मैं स्पार्क टीम की सराहना करता हूं। वहीं, स्पार्क प्रोग्राम के संयोजक प्रो. प्रतीक झा ने कहा कि, “पहले दो वर्षों में स्पार्क इंटर्न के शोध कार्यों के परिणामस्वरूप प्रकाशनों की एक अच्छी संख्या है जो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुत किए गए थे। इससे मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम उत्साहित हैं। स्पार्क का संयोजन आईआईटी रुड़की के स्पान्सर्ड रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल कंसल्टंसी ऑफिस के सहयोग से फ़ैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट वालंटियर्स की एक टीम द्वारा किया जाता है।