गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹500000 दिए, कुलपति ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान को सौंपा चेक
हरिद्वार । जब पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित है तब गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति डॉ रूप किशोर शास्त्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹500000 की धनराशि का चेक रानीपुर विधायक आदेश चौहान को सौंपा इससे पूर्व प्रधानमंत्री केयर फंड में भी विद्यालय परिवार द्वारा सहयोग किया गया था। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग किए जाने हेतु की गई अपील के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों एवं संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है इसी कड़ी में उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रूप किशोर शास्त्री जी का मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 500000 धनराशि के चेक हेतु मुख्यमंत्री की ओर से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि कोरोना वायरस नामक वैश्विक आफ्टर से गंभीरता पूर्वक निपटने हेतु केंद्र एवं प्रांतीय सरकार निरंतर संघर्ष कर रही है इस दिशा में माननीय मुख्यमंत्री के सशक्त नेतृत्व में सरकार द्वारा प्रशासनिक कार्य किए जा रहे हैं। विधायक रानीपुर आदेश चौहान की ओर से भी क्षेत्र के जरूरतमंद जनता को भी हर प्रकार की सहायता मुहैया कराई गई है अतः गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिवार की ओर से माननीय विधायक आदेश चौहान जी के माध्यम से विधायक आदेश चौहान जी के माध्यम से रुपए पांच लाख धनराशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया जा रहा है। इस अवसर पर बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, नगर पालिका शिवालिक नगर सभासद अशोक मेहता, प्रो दिनेश भट्ट, प्रो मुकेश रंजन वर्मा, प्रो एलसी पुरोहित, प्रो पीसी जोशी, कुलदीप कुमार, पंकज कौशिक उपस्थित रहे।