धर्म पताका दिवस पर भाजपा नेता प्रदीप त्यागी ने धर्म ध्वजा वितरित किए, घरों पर धर्म ध्वजा लगाने की अपील की, कहा बच्चों को भारतीय संस्कृति व संस्कारों से अवगत कराए अभिभावक
रुड़की । धर्म जागरण समन्वय,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर रेल मंत्रालय की नॉर्दन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य व भाजपा नेता प्रदीप त्यागी ने धर्म पताका दिवस के अवसर पर आज नगर में परिचितों को धर्मध्वजा वितरित कर घरों में ध्वज एवं स्वास्तिक चिन्ह के महत्व को समझाया। उन्होंने अपने घरों पर धर्म ध्वजा लगाने की अपील करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति व संस्कारों से अवगत कराने का आह्वान किया ताकि वे बड़े होकर राष्ट्र व समाजहित में उच्चतम नैतिक मूल्यों का पालन कर सके। इस सदकर्म में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता महेंद्र काला,अशोक आर्य,संजय त्यागी,चतरसेन, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति,अविनेश त्यागी मोदी व विकास त्यागी का विशेष सहयोग रहा।