मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी का भगवानपुर पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों कोई किया गिरफ्तार, 22 मोबाइल फोन बरामद
भगवानपुर । भगवानपुर पुलिस द्वारा मोबाइल की दुकान से चोरी के तीन अभियुक्तों 1- शाहनवाज उर्फ बाजी पुत्र छम्मन 2. आसिफ पुत्र आबिद 3. शहजान उर्फ जानू पुत्र इरफान निवासीगण ग्राम केलनपुर सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार को किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी के 22 मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग एक लाख 90 हजार रुपए हैं किए गए बरामद। अभियुक्तों ने बताया कि वह लॉक डाउन के कारण मोबाइल फोन नहीं भेज पाए थे जिन्हें वह आज बेचने ही जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।