हरियाणा के गुरुग्राम में फंसे 31 यात्रियों को लेकर नारसन पहुंचीं बस, यात्रियों ने सीएम का जताया आभार, चार बसों में अन्य यात्रियों को उत्तराखण्ड लाया जाएगा
रुड़की । उत्तराखंड परिवहन की 01 बस गुरूग्राम में फंसे 31 यात्रियों को लेकर नारसन पहुंची। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा जिला प्रशासन के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारसन बॉर्डर पहुंच यात्रियों का राज्य में सकुशल वापसी पर स्वागत किया सभी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। बसों को 06 तारीख को गुरूग्राम में फंसे हरिद्वार वासियों को लाने के लिए रवाना किया गया था। 04 बसें और गुरूग्राम में अभी स्थित हैं। जो शेष यात्रियों को लेकर हरिद्वार वापस आयेंगी। इस मौके पर सुनील सैनी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी लव शर्मा जिला कंट्रोल रूम प्रभारी मोहित वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी योगेश चौधरी जिला मंत्री भाजपा सोनू धीमान मंडल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मंगलौर ग्रामीण उपस्थित रहे।