भेल मजदूर कल्याण परिषद द्वारा जारी है जरूरतमंदों की सेवा, रोजाना किए जा रहे हैं 1300 खाने के पैकेट वितरित

हरिद्वार । भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक भेल हरिद्वार संगठन के सेवा-सहायता अभियान के बीसवें दिन आज दिनांक 7/5/20 को लगभग 1300 पैकेट तैयार भोजन लेवर कालोनी निकट एचसीएल कालोनी भेल,निर्मल बस्ती निकट शिवालिक नगर,रामधाम कालोनी,नवोदय नगर रोशनाबाद,बैरियर नंबर 6 भेल के पास की कालोनी,टिहरी विस्थापित कालोनी,ग्राम सीतापुर के पास के कालोनी क्षेत्र में,एवम सुभाष नगर निकट डीपीएस भेल में चिन्हित जरूरतमन्द लोगो मे वितरित करवाया गया। कार्यालय से ही भोजन ले जाने वाले ज्वालापुर ओर भेल उपनगरी के पास के क्षेत्र के जरूरतमन्द लोगो को वही पर भोजन वितरित किया गया।
सदैव की तरह इन सभी लोगो से महामंत्री श्री राजबीर सिंह जी द्वारा अपील की गई कि वे सभी लाॅकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए आपस मे सामाजिक दूरी और स्वच्छता का ध्यान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share