नगर पंचायत रामपुर का स्वच्छता अभियान जारी, ग्रामीण कर रहे हैं सराहना

रुड़की । नगर पंचायत रामपुर का स्वच्छता अभियान जारी है। इस दौरान धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थाओं की साफ सफाई कराई गई । गली मोहल्लों को साफ सुथरा बनाया गया । रास्तों से झाड़ झंकाड़ कटवाए गए।

अधिशासी अधिकारी अंकित राणा ने बताया है कि स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है। इस बीच चौपालों पर बैठक कर सभी को समझाया जा रहा है कि स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण तत्व है। जब तक व्यक्ति स्वस्थ नहीं होगा तब तक विकास में अपना योगदान नहीं दे सकता है। व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब उसे पौष्टिक भोजन के साथ ही शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण मिले। जबतक हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध नहीं होगा और हमें शुद्ध पानी नहीं मिलेगा तब तक हमारा स्वास्थ्य बेहतर नहीं हो सकता है। स्वास्थ्य से मतलब केवल शारीरिक बीमारियों से मुक्ति प्राप्त करना ही नहीं है, बल्कि उन सभी तत्वों से है जो मनुष्य को उसके सभी बाहरी वातावरण के अनुकूल बनाती हैं। आज के स्वच्छता अभियान में मोहम्मद अब्दुल्ला,फिरोज सादिक ,विजय, रिनू राणा, पूजा, जॉनी, मनजीत समस्त स्टाफ ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया है। स्वच्छता अभियान के दौरान फागिंग कराई जा रही है और सभी रास्तों को पूरी तरह साफ सुथरा बनाया जा रहा है । जहां पर भी झाड़ झंकाड़ खड़े हुए थे उन सब को कटवाया जा रहा है। नालियों से सिल्ट निकालकर दूसरे स्थानों पर पहुंचाई जा रही है। बड़े नालों की भी सफाई की जा रही है। कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इब्राहिमपुर देह,रामपुर के अलावा नई कालोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कई सामाजिक संगठन भी स्वच्छता अभियान को लेकर खासे सक्रिय बने हुए हैं।निजी प्रतिष्ठानों के स्वामियों को भी स्वच्छता के प्रति आगाह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share