खेड़ी शिकोहपुर में मुस्लिम राजपूत समाज की बैठक में बड़ा फैसला, गोकशी करने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार
भगवानपुर । क्षेत्र स्थित खेड़ी शिकोहपुर गांव में मुस्लिम राजपूत समुदाय के लोगों ने गोकशी करने वालों के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
शुक्रवार देर शाम को मुस्लिम राजपूत समाज की ओर से अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गोकशी करने वाले लोगों के सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रधान प्रतिनिधि राव फसाहत ने कहा कि कुछ लोग गोकशी कर क्षेत्र का माहौल बिगड़ना चाहते हैं, ऐसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहीं पर भी कोई गोकशी करता पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ग्रामीण पुलिस प्रशासन के साथ है। राव अथर ने कहा कि कुछ असामाजिक लोग गोकशी कर क्षेत्र का माहौल खराब करना चाहते हैं। राव शफात पूर्व चेयरमैन सहकारी समिति, राव अनस खां, राव रिफाकत उर्फ छोटे खा , राव आफाक खां आदि मौजूद रहे।