स्वामी विवेकानंद शाखा औरंगाबाद द्वारा निरंतर वितरित कराए जा रहे हैं खाने के पैकेट, नहीं रहने दिया जा रहा है किसी भी परिवार को भूखा, जरूरतमंद परिवार कर रहे हैं सराहना, पुण्य कार्य से सभी स्वयंसेवक भी उत्साहित
रोशनाबाद । स्वामी विवेकानंद शाखा औरंगाबाद (शिव मंदिर) के प्रांगण में 49 दिन से करोना महामारी में वंचित लोगों को भोजन खिलाने का कार्य लगातार चल रहा है । जब तक स्थिति सामान्य न हो ,तब तक संघ सेवकों के द्वारा यह भोजन वितरण का कार्य निरंतर चलता रहेगा। अब तक स्वामी विवेकानंद शाखा के द्वारा 165 सुखा राशन , 375 माक्स और 28525 भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं । रोज 580 भोजन के पैकेट प्रतिदिन वितरण किए जाते हैं । स्वामी विवेकानंद शाखा औरंगाबाद पर शरद, वीर प्रताप,अमित,आदेश चौहान,राकेश चौहान, अमित, रोहित, रजनीश, अभिषेक ने आकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। आदित्य चौहान के संचालन में यह पुण्य कार्य चल रहा है। भोजन वितरण ,सूखा राशन रोशनाबाद ,नवोदय नगर में जाकर वितरण किया जाता है। प्रशासन का सहयोग मिल रहा है । भंडार प्रमुख मोहित ,आरव, मोहन ,सचिन,नितेश ,सागर अंकित,योगेश,अभिनव ,विवेक ,प्रियभांशु, हर्ष, नितिन ,दिशांत, ममता ,कूलनेस ,रुचि, मास्टर लाखन, तेलु राम, मनीष, सनी, चरण सिंह,पीयूष और विजय चौहान हरिद्वार आदि स्वयंसेवक इस कार्य में सेवा भाव से जुटे हुए हैं।