लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की द्वारा सिविल लाइंस की दुकानों को सैनिटाइज किया गया, संयोजक ने कहा जारी रहेंगी सैनिटाइज करने की मुहिम
रुड़की । लोक डाउन के 49 वें दिन रुड़की में दुकानें खुल जाने के उपरांत जहां दुकानदारों के चेहरे खिल उठे वही इक्का-दुक्का ग्राहकों ने भी दुकानों पर पहुंचकर अपनी जरूरतों के सामान की खरीदारी की। लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से आज शताब्दी द्वार के पास सिविल लाइन में अनेकों दुकानें, बोट क्लब के पास बुध बाजार की छोटी-छोटी दुकानों तथा कोतवाली गंगनहर को आधुनिक सैनीटाइज करने वाली फोगिंग मशीन के द्वारा सैनिटाइज कराया गया। इस मौके पर लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के संयोजक सुभाष सैनी ने बताया कि नई फॉगिंग मशीन से सैनिटाइज कराने की मुहिम जारी रखी जाएगी । नहर किनारे बुध बाजार के लघु व्यापारियों की दुकानें खुल जाने से जहां छोटे-छोटे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे वहीं इक्का-दुक्का ग्राहक भी दुकानों तक भी पहुंचे । इस मौके पर मोहम्मद शाहिद ,लघु व्यापारी नेता विनोद कुमार, सूरज पवार, सैनिटाइज करने वाले राहुल शर्मा, महेश सैनी ने अपना सक्रिय योगदान किया।