शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने वितरित की राशन की किट, कहा गरीबों की सेवा करना ही मानव धर्म

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा जरूरतमंद परिवारों को आज भी राशन की किट वितरित की गई है। उन्होंने 50 से अधिक परिवारों को आवश्यकता अनुसार राशन उपलब्ध कराया है। इसी के साथ शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने शेरपुर में हो रहे विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान तमाम परिवारों को के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। हालांकि ,अब धीरे धीरे कर सभी का कार्य सुचारू हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए भाजपा के साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर सेवा भाव से कार्य किया है। जब तक भी उन्हें महसूस होगा कि जरूरतमंद परिवारों को मदद की आवश्यकता है तो वह उनकी मदद करते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से केएलडीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज सैनी, प्रमोद सैनी व अन्य काफी लोग मौजूद रहे। शहर विधायक ने शेरपुरवासियों को आश्वस्त किया है कि उनके यहां कहीं पर भी क्षतिग्रस्त सड़क नहीं रहने दी जाएगी। जहां पर भी शेरपुरवासियों की ओर से प्रस्ताव आएगा वहां पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। शहर विधायक ने गरीब असहाय परिवार के बच्चों को शिक्षण सामग्री भी भिजवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share