मंगलोर मंडी समिति की अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने कर्मचारियों को सैनिटाइज वितरित किए, कहा मंडी में आने वाले लोगों को सैनिटाइज करना अनिवार्य
मंगलौर । कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर की अध्यक्षा कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं मंडी समिति में कार्य करने वाले सभी व्यक्तियों को हेंड सेनिटाइजर, मास्क, साबुन , ग्लव्स वितरित किए हैं। इस दौरान उन्होंने मंडी समिति का निरीक्षण भी किया और सभी आढ़तियों व सब्जी फल विक्रेताओं से उनकी समस्याएं भी जानी है। उन्होंने सभी से कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं आर्थिक गतिविधियों को तेज करें। एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आए जरूरतमंद परिवारों की सहायता अधिक से अधिक की जाए। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में कहीं पर भी फल सब्जी की किल्लत नहीं आने दी जाएगी मंडी समिति की ओर से पर्याप्त मात्रा में फल सब्जी कस्बों व गांवों में उपलब्ध कराई जाएगी। मंडी समिति अध्यक्षा डॉ मधु सिंह ने मंडी परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें जाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि मंडी में आने जाने वाले सभी लोगों को सैनिटाइजर करना अनिवार्य है।