भाजपा नेता सतीश नेगी द्वारा वितरित की गई राशन किट, कहा संकट की घड़ी में सक्षम लोग जरूरतमंदों की करें सहायता
रुड़की । भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य व चिन्हीत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सतीश नेगी द्वारा प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आहवान पर लाकडाउन प्रारंभ होने से आज तक लगभग हजार से अधिक परिवारों को राशन की किट , सब्जियां जरूरतमंदों परिवारों को वितरण किया गया अौर काफी संख्या में जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन कराया गया। सतीश नेगी द्वारा सभी लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए वह प़ेरित किया गया सतीश नेगी ने कोरोना योद्धाओं का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने जीवन को खतरे में डालकर इस अवसर पर कार्य किया सतीश नेगी के साथ इन कार्यों में मुख्य रूप से मोहन सिंह भंडारी, दिनेश बिष्ट ,उत्तम नेगी, अनिल जोशी, मुकेश थपलियाल, विकास पाल, राजेंद्र रावत, संदीप रावत, रमेश पंत, आशु, सुनील नेगी, सुनील बड़थ्वाल, सुमन बड़थ्वाल, हरीश कुमार, दीपक चिप्पा, विनोद नेगी, जग्गी , गोविंद सिंह सावंत सहयोग किया।