रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने साकेत क्षेत्र में राशन किट वितरित की, कहा जरूरतमंद परिवारों के मदद के लिए वह हर समय तैयार
रुड़की । ईश्वर भी कहते हैं किसी का दिल न दुखे,इसका ख़्याल रखना सबसे बड़ी पूजा है। दूसरों की मदद करना यही सुकून देने वाला होता है। ऐसा ही नेक कार्य कर रहे हैं रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा। कोरोना वायरस के चलते जब से लॉक डाउन हुआ है तभी से रुड़की शहर विधायक लाचार और निर्धन लोगों की सहायता में दिन रात लगे हुए हैं। शहर विधायक प्रदीप बत्रा के साथ उनकी पूरी टीम गरीब दलितों को जरूरतमंदों को सहायता के रूप में खाने के पैकेट राशन किट,अनाज, डॉक्टरी ,सुविधा एवं पैसे उपलब्ध करा रहे हैं ।ताकि,उन्हें परेशानी ना हो। शहर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा शनिवार को साकेत क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट दी गई । जिससे कि 50 परिवार लाभान्वित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि जरूरतमंदों के सामने खाने की दिक्कत कतई नहीं आने दी जाएगी। लॉक डाउन के कारण जिन परिवारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हुआ है वह उनकी मदद के लिए हर समय तैयार हैं। जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें खुशी मिलती है। उन्होंने सभी से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। मास्क जरूर पहने और घरों से बहुत ही जरूरी कार्यों के लिए बाहर निकले। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा सभी गली मोहल्लों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। कुछ सामाजिक संगठनों के द्वारा भी आम व्यक्ति को सैनिटाइज करने का कार्य निरंतर जारी रखा गया है । जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे संगठनों की उन्होंने सराहना की है और कहा है कि संकट की घड़ी में किसी की मदद करना परमात्मा की पूजा से कम नहीं है। विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा आज काफी लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराए गए। कुछ गरीब परिवार के बच्चों को उनके द्वारा शिक्षण सामग्री भी दिलाई गई।