भगवानपुर के चानचक गांव में पंद्रह परिवार पाबंद किए गए, चेन्नई से लौटे तीस वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील
भगवानपुर । चेन्नई से लौटे चानचक गांव के 30 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही गांव की गलियों को सील कर आवाजाही बन्द करा दी। चानचक गांव का 30 वर्षीय युवक चेन्नई में रहकर लकड़ी का काम करता था। लॉकडाउन के बाद 7 जून को वह वापस गांव लौटा था। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 8 जून को उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। सैंपलिंग के बाद युवक को उसके घर पर ही होम क्वारंटाइन किया गया था। शुक्रवार को स्वास्थय विभाग को युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर संक्रमित युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अधिकारी भी गांव पहुंचे और इतियात के तौर पर गांव की दो गलियों को रास्ते बल्ली लगाकर बन्द करा दी। जिसमें 15 परिवार के करीब 70 लोग पाबंद हुए हैं। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव को पाबंद किया गया है। जिसमें लोगों को घरों में रहने की हिदायत भी दी गई है।