उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक रोजाना बढ़ रहा हैं कोरोना का ग्राफ, आज मिले 37 नए मामले, एम्स में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं, जबकि नौ लोग पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही सात मरीज राज्य से बाहर गए हैं। वहीं, एम्स में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इनमें 25 वर्षीय युवती पेनक्रियाज का उपचार कराने सोमवार को एम्स आई थी और उसकी कोरोना जांच पॉजिटिव आई। वहीं, 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज 25 मई को अपने परिवार के साथ मुंबई से लौटे थे। उधर, देहरादून जिले के बालावाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर में मध्यप्रदेश से लौटे एक युवक ने फांसी लगा ली। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक रोजाना कई लोग संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश में 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 15 देहरादून, छह हरिद्वार, सात रुद्रप्रायग, पांच ऊधमसिंहनगर, तीन चमोली और एक टिहरी गढ़वाल से शामिल है। अब प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1692 हो गया है, जिनमें से 895 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 771 केस एक्टिव हैं। वहीं, 19 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो गई है। अबतक सबसे ज्यादा 447 मामले देहरादून जिले में सामने आए हैं, जिसके बाद नैनीताल में 334 केस हैं। हरिद्वार जिले के रुड़की और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें रामनगर, मिलाप नगर, चावमंडी के अलावा भगवानपुर और लंढौरा में कोरोना वायरस का एक-एक मामला शामिल है।