कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सरकार नाकाम, रुड़की में आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राशन वितरित किया, कहा जनता का दु:ख-दर्द बांटने पिजरे से बाहर निकलने को तैयार नहीं सरकार
रुड़की । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह से नाकाम रही है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक बड़ी-बड़ी बातें करते रहे। लेकिन, अब प्रधानों के ऊपर ही व्यवस्था छोड़ दी गई है। प्रीतम सिंह ने ये बातें रुड़की में पूर्व महापौर यशपाल राणा की ओर से आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। रुड़की पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तराखंड में अगर उच्च न्यायालय हस्तक्षेप ना करता तो शायद स्थिति और भी खतरनाक होती। आज सरकार के बजाय कांग्रेस कार्यकर्ता फ्रंटलाइन पर खड़े होकर काम कर रहे हैं। रुड़की में पूर्व महापौर यशपाल राणा और उनकी टीम के लोग लॉकडाउन के पहले दिन से लोगों की मदद कर रहे हैं। सरकार जनता का दु:ख-दर्द बांटने पिजरे से बाहर निकलने को तैयार नहीं है। प्रदेश में टेस्टिग भी बेहद कम हो रही है। इस दौरान पूर्व महापौर यशपाल राणा ने कहा कि भाजपा के पास करोड़ों रुपये खर्चकर बिहार में रैली करने लिए पैसा है, लेकिन गरीब-मजदूर की मदद को भाजपा आगे नहीं आई। इस मौके पर पूर्व गृहमंत्री राम सिंह सैनी, डॉ. संजय पालीवाल, सन्नी त्यागी, कलीम खान, जितेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने भगवानपुर में भी खाद्यान्न बांटा। इस मौके पर कांग्रेस नेता सतेंद्र शर्मा, विधायक ममता राकेश, सुशील पैंगोवाल, महेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।