सहायक गन्ना आयुक्त के नेतृत्व वाली टीम ने लक्सर क्षेत्र के कई गांव में गन्ना सर्वेक्षण का भौतिक सत्यापन किया
हरिद्वार / लक्सर । सहायक गन्ना आयुक्त के नेतृत्व में जांच टीम ने गन्ना सर्वेक्षण की ग्राम महतोली भीकमपुर कंकरखाता निरंजनपुर में जांच की । साथ ही गन्ना सर्वेक्षण के साथ गन्ना पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह किसानों के आधार कार्ड एवं भू- राजस्व अभिलेख साथ के साथ प्राप्त करते रहें तथा उनको व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए सर्वेक्षण की अग्रिम जानकारी दी जाए कि अगले दिन गांव की किस दिशा में सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा । जांच टीम में सम्मिलित गन्ना विकास निरीक्षक /प्रचार प्रसार अधिकारी बीरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में से समय सर्वेक्षण किया जाना विभाग की प्राथमिकता है तथा 10 जुलाई तक सर्वेक्षण कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना है । इसलिए समस्त गन्ना पर्यवेक्षक को निर्देशित किया कर कि वह अधिक समय देते हुए गन्ना सर्वेक्षण का कार्य समय रहते पूरा करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मान्य नहीं होगी । गन्ना सर्वेक्षण जांच के समय ग्राम महतोली में गन्ना पर्यवेक्षक सुनील कुमार प्रजापति ग्राम कंकर खाता में श्री रवि कुमार सैनी ग्राम भीकमपुर में अरुण कुमार पाल ग्राम निरंजनपुर में श्री बृजमोहन सैनी गन्ना सर्वे करते हुए पाए गए । सहायक गणनायक द्वारा निर्देशित किया गया कि साथ के साथ गन्ना सर्वेक्षण गश्ती तैयार करते रहें।