कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया गंगा पूजन, कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की, मानवता की सेवा कर रही संस्थाओं की सराहना की, कहा आपदा के समय एक-दूसरे की मदद करना नैतिक जिम्मेदारी
हरिद्वार । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह शुक्रवार को तीर्थनगरी हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। गंगा पूजन के उपरांत हरकी पौड़ी पर अपने लोग संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा व श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव सुमित तिवारी के नेतृत्व में राशन किटों का वितरण किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उक्त संस्थाओं द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। आपदा के इस समय में एक-दूसरे की मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव सुमित तिवारी ने कहा कि संस्था द्वारा विगत 70 दिनों से जरूरतमंदो की सेवा कार्य निरन्तर जारी है। आज संस्था की प्रेरणा से अपने लोग संस्था भी जनसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अपने लोग संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहाकि हमने ब्रह्मपुरी, जोगिया मंडी, भीमगोडा, रानीपुर आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनकी सेवा करने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम भगत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. समीर सिंह, कांग्रेस के पूर्व सचिव आशीष गोस्वामी, अतिश वर्मा, आशीष शर्मा, तरुण शर्मा, वासुदेव, नवनीत रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, अनिकेत, नितेश आदि लोग शामिल हुए।