रुड़की तहसील क्षेत्र में फूटा कोरोना बम, शुक्रवार को आए 13 नए पॉजिटिव केस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
रुड़की । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में रुड़की तहसील क्षेत्र में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। एक साथ इतने ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। कोरोना पॉजिटिव मरीज पनियाला, पाडली गुर्जर, भंगेड़ी और टांडा भनेड़ा के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार शाम पांच बजे बुलेटिन जारी किया गया। इसके तहतच रुड़की तहसील के 13 लोगों को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पनियाला में चार लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है जबकि मंगलौर के टांडा भनेड़ा में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट है। आदर्श नगर, राजेंद्र नगर, पाडली गुर्जर और भंगेड़ी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल अस्पताल प्रबंधक दिव्यांशु ने बताया कि रुड़की तहसील के अलग अलग इलाकों के 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि कलियर क्वारंटाइन सेंटर के एक प्रवासी व्यक्ति की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।