जिला खो खो एसोसिएशन हरिद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी
रुड़की । आज हरिद्वार यूनिवर्सिटी बाजुहेड़ी के मैदान में जिला खो खो एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारियों की ओर से सीनियर महिला और पुरुष टीम का ट्रायल के माध्यम से चयन किया गया।इस चयन प्रक्रिया में जिला हरिद्वार के सैकड़ो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष एवं महिला टीम के 15 -15 खिलाड़ियों का चयन खिलाड़ियों की कौशल प्रतिभा एवं अनुशासन को देखते हुए एसोसिएशन के सचिव चैंपियन सूरज रोड के द्वारा उत्तराखंड स्टेट ओलंपिक गेम में जिला हरिद्वार टीम का चुनाव किया गया।सीनियर पुरुष टीम दिनांक 22 से 23 सितंबर एवं महिला टीम 24 एवं 26 को हरिद्वार जिले की ओर से रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया।कि खो खो प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तराखंड स्टेट ओलंपिक गेम्स उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उत्तराखंड की राज्य स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा।चयनित टीम आगामी राष्ट्रीय स्तर गेम्स में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।महिला चयन समिति में दीपिका गोस्वामी,मंजू,अनुकृति,शिखा बालियान और जिला खो खो एसोसिएशन की ओर से सह सचिव आशीष राष्ट्रवादी, कोषाध्यक्ष चंचल रोड,संयुक्त सचिव गुलजार अली,सेम अली,कबीर सदस्य उपस्थित रहे।