शिक्षक अरविंद सैनी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शुरू किया आमरण अनशन, कहा-विद्यालय का प्रधानाचार्य लगातार कर रहा है उनका उत्पीड़न

रुड़की । कन्हैया लाल डीएवीइंटर कॉलेज रुड़की के शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद सैनी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू किया। अरविंद कुमार सैनी का कहना है कि उनके विद्यालय का प्रधानाचार्य उनका लगातार उत्पीड़न कर रहा है तथा विभागीय अधिकारी यो को लगातार वस्तु स्थिति से अवगत कराने के बाद भी प्रधानाचार्य लगातार उनके खिलाफ साजिश करता रहता है तथा प्रतिदिन उनका उत्पीड़न करता है। अरविंद का कथन है कि उनका पुत्र विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है जिसके लिए उन्हें पैसे की सख्त जरूरत है। अरविंद का कहना है कि उन्होंने अपने भविष्य खाते से एडवांस धनराशि हेतु विभाग को आवेदन किया था परंतु प्रधानाचार्य उसमें लगातार अवरोध एवं व्यवधान उत्पन्न करने में लगे हुए हैं। अरविंद का यह भी आरोप है के प्रधानाचार्य उनके भविष्य निधि खाते पर रोक लगाने की साजिश करने में लगे हुए हैं ताकि उनका विभागीय जीएफ ना कट सके मनोज कुमार उनकी सर्विस ब्रेक भी करना चाहते हैं। अरविंद कुमार के साथ उनके संगठन के कुछ शिक्षक भी धरने पर बैठे पिछले वर्ष प्रधानाचार्य ने उनके साथ विद्यालय में मारपीट की थे जिसका मुकदमा गंग नहर कोतवाली में दर्ज कराई हुई है। इस अवसर पर महादेव मैठाणी, प्रदेश महामंत्री कपूर सिंह पवार, प्रान्तीय मंत्री अनिल नौटियाल ज़िला अध्यक्ष देहरादून, दिनेश डोबरियाल,ज़िला उपाध्यक्ष देहरादून, प्रवीण रमोला, ज़िला कोषाध्यक्ष हरिद्वार,राजेश कुमार आर्य ब्लाक अध्यक्ष भगवानपुर अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड शिव कुमार सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिभावक सामाजिक कल्याण समिति रजि० विजेंदर सैनी ज़िला अध्यक्ष भगीरथ सेना हरिद्वार आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *