खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट के फैसले पर योगी सरकार का स्वागत किया, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने उत्तराखंड समेत पूरे देश में लागू करने की मांग की
भगवानपुर । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजय बजरंगी ने कहा कि खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट लगाए जाने का फैसला योगी सरकार ने सराहनीय फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खाने-पीने के समान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे धर्म को भी ठेस पहुंच रही है। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी ने रायपुर स्थित एक मील में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें यूपी की तर्ज पर खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट लगाए जाने की उत्तराखंड समेत पूरे देश में मांग की। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अंकुश पंडित ने कहा कि योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड देवभूमि है यहां की सरकार को भी इस तरह के फैसले की आवश्यकता है। उन्होंने धामी सरकार से अनुरोध किया कि वह उत्तराखंड में भी यह फैसला लागू करें। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री बॉबी प्रजापति ने कहा कि किसी के आस्था के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार को जनता के अनुरूप यह फैसला लागू करना चाहिए।