पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और बिना कागजात चलते वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 15 वाहनों को किया सीज, लोगों से नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने को कहा गया
हरिद्वार । पथरी पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और बिना कागजात चलते वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 15 वाहनों को सीज किया। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि धनपुरा, पदार्था, अम्बुवाला, पथरी चौराहा, ऐथल, बुक्कनपुर, बहादरपुर जट, कटारपुर, नसीरपुर कलां आदि में 15 टीमें बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 वाहनों को सीज किया गया। साथ ही लोगों से नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने को कहा गया। बताया कि नाबालिग के वाहन चलाने पर माता-पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।