राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागाज में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत चलाया गया सफाई अभियान
झबरेड़ा । क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागाज में शनिवार को “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में विद्यालय के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में उगी जंगली घास उखाड़कर सफाई की। कार्यक्रम की शुरुआत काॅलेज के प्रधानाचार्य सतीश पाल सिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की गई। उन्होंने कहा,कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारी गुणवत्ता को बढ़ाती है “स्वच्छता को अपनाना हमारे स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। तन और मन को निरोगी रखने के लिए स्वच्छता की आदत डालना जरूरी है।”यह अभियान 2 अक्टूबर तक लगातार चलाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में उप प्रधानाचार्य जितेन्द्र पुण्डीर, विश्वास चौधरी सुधीर कुमार सुनील राणा मुकुल चौहान का विशेष सहयोग रहा। साथ ही छात्र-छात्राओं में चांदनी, सोनिया, पलक राणा, नगमा, पूजा, छवि, विशाल ,रूद्र आर्यन आरती, साक्षी, गौतम, हिमांशु , आदि ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।