ब्लाॅक खेल समन्वयक एवं शिक्षक अनुज यादव को स्थानांतरण होने पर दी विदाई, किया गया सम्मान

भगवानपुर । आज विकासखंड भगवानपुर के बाबू आसाराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाडा जलालपुर में विदाई समारोह के आयोजित किया गया। सर्वप्रथम माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए बहुत सुंदर-सुंदर प्रस्तुति दी गई।यह समारोह व्यायाम शिक्षक अनुज यादव के विदाई सम्मान के रूप में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी,हिंदी साहित्यकार, ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत इमलीखेड़ा एवं देवभूमि जागृति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी के द्वारा ब्लॉक खेल समन्वयक भगवानपुर अनुज यादव को फाउंडेशन के स्मृति चिन्ह,पटके और उनके द्वारा प्रकाशित पुस्तक सच्चे देशभक्त भेंटकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने विदाई समारोह के उपलक्ष पर अनुज यादव के द्वारा अपने कार्यकाल में खेल विद्या में ब्लॉक स्तर से प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक मेडल दिलवाकर विद्यालय और जिला हरिद्वार का नाम रोशन किया हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह सैनी ने फूल मालाओं के द्वारा स्वागत करते हुए बताया कि अनुज यादव अनुशासन प्रिय एवं बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं उनके द्वारा अपने कार्यकाल में बड़े ही उत्कर्ष कार्य किए गए हैं जो की सराहनीय पूर्ण है।विदाई समारोह में विद्यालय की ओर से संदीप सैनी,विश्वजीत सैनी,नवीन सैनी,तरुण सैनी,प्रतिभा सैनी,ओमपाल सैनी,धर्मेंद्र सैनी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share