केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, डीएम को दिया ज्ञापन
हरिद्वार । आज हरिद्वार जिला कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया। रोशनाबाद अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर यादव ने कहा कि बाबा साहब के अपमान को समाजवादी पार्टी को सहन नहीं करेंगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र पराशर, प्रदेश महासचिव समीर आलम महानगर अध्यक्ष लव दत्ता श्रवण शंखधर लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश सचिव सोनी सिंह मौसम अली नईम अब्बासी प्रदेश सचिव राव धन्नू राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी महेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष श्रम सभा रईस अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।