मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
हरिद्वार । मौनी अमावस्या पर विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर दिन भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सवेरे ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। स्नान को संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की और से सुरक्षा और यातायात के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
हालांकि प्रयागराज कुंभ के चलते स्नानार्थियों की संख्या अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही। इसके बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से मंदी का सामना कर रहे व्यापारियों को कुछ राहत मिली। बाजारों में खूब चहल पहल रही।
श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार के लिए मंगलकामना की। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने दान पुण्य कर मंदिरों में दर्शन भी किए। अनेक श्रद्धालुओं ने पौराणिक नारायणी शिला मंदिर व कुशावर्त घाट पर पितरों के निमित्त पिंडदान व अन्य कर्मकांड भी संपन्न कराए।