शिवभक्तों की सेवा करने से व्यक्ति को मिलती है सफलता: सुशील पेंगोवाल
भगवानपुर । प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुशील पेंगोवाल ने कांवड़ शिविर में शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया। बुधवार को उन्होंने किशनपुर जमालपुर स्थित शिविर में कावड़ियों को हलवे का प्रसाद वितरित कर उनकी सेवा की। इस दौरान उन्होंने कहा शिवभक्तों की सेवा करने से पुण्य मिलता हैं। शिवभक्त हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने – अपने यहाँ जातें हैं कावड़ियों को शिव की भक्ति हैं शिवभक्तों की सेवा ही शिव की सेवा हैं। शिवभक्तों की सेवा करने से ही व्यक्ति को सफलता मिलती हैं।