हरिद्वार में एक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र स्मार्ट बनेगा, सीडीओ ने स्मार्ट स्कूलों के सम्बन्ध में गांधी ग्रुप ऑफ इण्डस्ट्रीज के साथ की बैठक
हरिद्वार । मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि हरिद्वार के स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों के रूप में परिवर्तित करने की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने एक स्कूल और एक आंगनबाड़ी केंद्र को स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप विकासित करने के लिए चिह्नित करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए हैं।
गुरुवार को सीडीओ प्रतीक जैन ने विकास भवन के कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में स्मार्ट स्कूलों के सम्बन्ध में गांधी ग्रुप ऑफ इण्डस्ट्रीज के साथ बैठक की। बैठक में इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि जितेश शाह ने स्मार्ट स्कूलों के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट पेश की। उन्होंने प्रस्तुतीकरण के दारौन अहमदाबाद के इन्दिरापुरी पब्लिक स्कूल की लघु फिल्म भी प्रदर्शित की। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल, राघवेंद्र, कपिल गांधी, केतन प्रजापति आदि शामिल रहे।