भगवानपुर: रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़े का आरोपी गिरफ्तार, दो वाहनों पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट लगाकर चला रहा था युवक
भगवानपुर । दो वाहनों पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट लगाकर चला रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि रुहालकी दयालपुर गांव में एक मकान में दो कॉमर्शियल वाहनों पर एक ही नंबर की प्लेट लगी है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से एक युवक को हिरासत में लेकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए थाने ले आए। जांच के दौरान दोनों वाहनों पर एक ही नंबर प्लेट लगाकर कूटरचना करने की बात सामने आई। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों वाहन उसी के हैं। उसने बताया कि टैक्स बचाने के लिए उसने प्लेट बदलकर वाहन चलाए जाने की बात भी कही। साथ ही पूछताछ में उसने अपना नाम इरशाद निवासी रुहालकी दयालपुर बताया। पुलिस ने दोनों वाहनों की सीज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया। इंस्पेक्टर राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी इरशाद के खिलाफ दो वाहनों पर कूटरचना कर एक ही नंबर प्लेट लगाकर चलाए जाने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।