कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण से आशीष ने पास की पीसीएस परीक्षा, भगवानपुर विधायक ममता राकेश और कांग्रेस नेता सत्येन्द्र शर्मा ने किया आशीष शर्मा का स्वागत, कहा-क्षेत्र के लिए गौरव की बात
भगवानपुर । क्षेत्र स्थित रुहालकी दयालपुर के होनहार युवा आशीष शर्मा ने पीसीएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव शर्मा के आवास पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवानपुर विधायक ममता राकेश और कांग्रेस नेता सत्येन्द्र शर्मा ने आशीष शर्मा का स्वागत कर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि आशीष ने पीसीएस परीक्षा पास करके क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। कहा कि बड़े गर्व की बात है कि किसान परिवार की बेटे ने काफी मेहनत कर के परीक्षा को पास किया। कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव सत्येन्द्र शर्मा ने आशीष के पिताजी राकेश शर्मा ने जीवन में बहुत संघर्ष करके उनको अच्छी शिक्षा दी। इसका परिणाम ही है कि उनके पुत्र ने पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की है। क्षेत्र के युवाओं के लिए वह प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि मेहनत से हर चीज अर्जित की जा सकती है। आशीष शर्मा ने यह करके दिखाया है। इस मौके पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष राजकुमार कसाना, अशोक सैनी, विक्रम पंडित, अमित कुमार, संजय कश्यप, सोनू वर्मा, सुशील राठी, रियासत अली, शुभम शर्मा, सोनू शांडिल्य, रिजवान, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।