जूना अखाड़ा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी का लिया आर्शीवाद, अयोध्या से श्री रामचंद्र मंदिर शिलान्यास से वापस लौटने पर धन्यवाद किया व्यक्त
हरिद्वार । विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सोमवार को हरिद्वार स्थित जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के आश्रम में स्वामी जी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। साथ ही अयोध्या से श्री रामचंद्र मंदिर शिलान्यास से वापस लौटने पर धन्यवाद व्यक्त किया l इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त करना करने और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए हरिद्वार आया था। अग्रवाल ने कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि स्वामी अवधेशानंद गिरी अयोध्या में श्री रामचंद्र के भव्य एवं दिव्य मंदिर शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित हुए थे।