रुड़की मंडी में भी कोरोनावायरस फैला, 24 नए मरीज में से 13 मरीज नई मंडी के है, नगर निगम के जेई और लिपिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
रुड़की । रुड़की में 24 नए मरीज मिले हैं। जिसमें से 13 मरीज रामपुर चुंगी स्थित नई मंडी के हैं। नगर निगम के जेई और एक लिपिक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है। वहीं रुड़की के आईआईटी, सिविल लाइंस,शेरपुर, लालकुर्ती, सलेमपुर क्षेत्र में भी मरीज आए हैं। गंगनहर कोतवाली की एक महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोपहर में जारी सूची में रुड़की के कई इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं। सबसे अधिक कोरोना मरीज रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी में मिले हैं। 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नवीन मंडी समिति के सचिव अशोक जोशी ने बताया कि नवीन मंडी में रविवार को कोरोना के कुछ टेस्ट हुए थे। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों में अधिकतर ट्रकों से माल उतार कर रेडी के माध्यम से ले जाने वाले मजदूर हैं। मंडी समिति के सचिव ने बताया कि सूची के अनुसार एक आढ़ती भी कोरोना पॉजिटिव है। क्षेत्रीय पटवारी ओम प्रकाश ने बताया कि अभी मंडी को सील नहीं किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार ही अगली कार्रवाई की जाएगी। वही रुड़की नगर निगम कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव होने वाले सूची में 2 नाम और जुड़ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार नगर निगम के जेई और एक लिपिक भी कोरोना की चपेट में आ चुका है। स्वास्थ्य विभाग की सूची अनुसार एक मरीज मंगलौर भगवानपुर में भी मिला है। जेएम नमामि बंसल ने बताया कि प्राइमरी कांटेक्ट में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।