कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सचिन भारद्वाज को किया मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त, कहा रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे भारद्वाज
हरिद्वार । कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सचिन भारद्वाज को मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त किया है। खन्ना नगर स्थित मंत्री आवास पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सचिन भारद्वाज का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सचिन भारद्वाज पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि कर्मठ ईमानदार छवि के कार्यकर्ताओं को पार्टी आगे बढ़ाने का काम कर रही है। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है। विपक्ष लगातार विकास कार्यो में अनावश्यक रूप से बाधा डालने का काम कर रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरे प्रदेश में लागू करा रहे हैं। धर्मनगरी को अत्याधुनिक रूप देने के लिए भूमिगत विद्युल लाईन, गैस लाईन की सौगात क्षेत्रवासियों को प्रदान की जा रही है। मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित भावना से काम करने वाले सचिन भारद्वाज अवश्य ही पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे। दिनेश बहुगुणा व अनुराग मिश्रा ने बनाए गए मंत्री प्रतिनिधि सचिन भारद्वाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के निदान में कार्यकर्ताओं को हरसंभव प्रयास करने चाहिए। समस्याओं का निदान समय से हो सके। कार्यकर्ताओं को जनता की समस्याओं का संज्ञान अवश्य लेना चाहिए। नवनियुक्त मंत्री प्रतिनिधि सचिन भारद्वाज ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ईमानदारी से अपने पद के अनुरूप काम किया जाएगा। जनसमस्याओं के निराकरण में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। पार्टी की विचारधाराओं को प्रचारित प्रसारित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। राज्य की योजनाओं का लाभ समूचे क्षेत्र की जनता को दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री मदन कौशिक ही धर्मनगरी का विकास कर सकते हैं। उनके द्वारा हरिद्वार को कई सौगातें दी गयी। मेडिकल कालेज, गैस पाईप लाईन, भूमिगत बिजली लाईन के साथ साथ नगर की प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। हाईवे निर्माण से भी प्रदेश की जनता को पूरा लाभ मिलेगा। सचिन भारद्वाज ने पार्टी के प्रति निष्ठा से कार्य करने की बात कही। स्वागत करने वालों में मोहित, अमित, अनुराग मिश्रा, आलोक, राजेश बाबू, ललित, उमेश, दलीप, आशु, कुशनाथ, धर्मवीर, दीपांकुर आदि शामिल रहे।