रुड़की में आईआईटी से लेकर नगर निगम तक कोरोनावायरस का कहर, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया जा रहा है पालन, शहर में कोरोना के 42 नए मरीज मिलने की पुष्टि
रुड़की । रुड़की में आईआईटी से लेकर नगर निगम और तहसील तक कोरोनावायरस फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग में भी कोरोनावायरस लगातार रफ्तार पकड़े हुए हैं। बावजूद इसके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है विशेषकर बाजार में लोग भीड़ भाड़ का हिस्सा बन रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की देर रात आई रिपोर्ट में रुड़की शहर में कोरोना के 42 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। शहर में एक साथ इतने मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी सकते में है। मकतूलपुरी में सबसे अधिक 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें से सबसे अधिक मकतूलपुरी इलाके के हैं। रिपोर्ट के अनुसार यहां 14 मरीज मिले हैं। जबकि गणेश चौक पर 5, ढंडेरा और रामनगर में चार-चार कोरोना के मरीज मिले हैं। गणेशपुर ,भारत नगर ,साकेत ,अंबर तालाब, आदर्श शिवाजी कॉलोनी, सोनालीपुरम, सती मोहल्ला, सिविल लाइंस, रामनगर चुंगी, पश्चिमी अंबर तालाब, महावीर एनक्लेव, कृष्णा नगर, टोडा कल्याणपुर में भी कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं दूसरी ओर ,स्वास्थ्य विभाग की रात को आई सूची में मंगलौर क्षेत्र के भी 11 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। सूची के अनुसार 11 मरीजों में से चार मंगलौर सीएचसी के बताए गए हैं। दो कोरोना के मरीज नारसन क्षेत्र के रहने वाले हैं। भगवानपुर के औद्योगिक क्षेत्र में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। आस-पास के गांव में भी कोरोनावायरस फैल रहा है। हालांकि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर अधिकारी चंद्रप्रकाश भट्ट, भगवानपुर के उप जिलाधिकारी संतोष पांडे आम जनता को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी दुकानदारों से भी कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।