शहर के प्रसिद्ध वैद्य एमआर.शर्मा कोरोना योद्धा पुरुस्कार से सम्मानित, श्री वैश्य बंधू समाज ने स्वागत कर कहा अपनी जान की बिना परवाह किए निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री वितरित
हरिद्वार । श्री वैश्य बन्धु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान की कड़ी में हरिद्वार के प्रसिद्ध वैद्य एमआर.शर्मा का अंगवस्त्र फूल मालाओं व सम्मान पत्र के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि लाॅकडाउन अविध में वैद्य एमआर शर्मा ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए हजारों लोगों को जरूरत का सामान व राशन निस्वार्थ भाव से उपलब्ध कराया। जरूरतमंदों की यह सेवा अभी भी निरन्तर जारी है। श्री वैश्य बन्धु समाज गरीब, मजूदर, जरूरतमंदों की सेवा के लिए उनका तहेदिल से आभार व्यक्त करता है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि लाॅकडाउन में रोजी रोटी व रोजगार गंवा चुके गरीब, मजदूर व जरूरतमंदों की मदद कर वैद्य एमआर शर्मा ने सेवा को जो अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। उससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिली। सेवा कार्यो के जरिए जरूरमंदों की मदद से ही लाॅकडाउन को सफल बनाया जा सका। विनित अग्रवाल व जयभगवान गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन में कारोबार व रोजगार गतिविधियां बंद होने से दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वाले लोग गहरे संकट से घिर गए थे। ऐसे में वैद्य एमआर शर्मा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए जरूरतमंदों को राशन व सब्जियां उपलब्ध कराकर सहारा दिया। उनके द्वारा शुरू किया सेवा अभियान निरंतर चल रहा है। ऐसे समाजसेवियों की मदद से ही इस संकटकालीन समय का सामना किया जा सका। वैद्य एमआर शर्मा ने वैश्य बंधु समाज के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए इस संकटकालीन समय में सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक रहते हुए नियमों का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर एसके गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।