शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने कोरोना वायरस के प्रति चलाया जागरूकता अभियान, कहा सावधानी ही कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय
हरिद्वार । शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित समस्त सरकारी विभागों पोस्ट आफिस, बीमा कंपनियों के कार्यालयों, कोतवाली, पुलिस चैकी, बैंक शाखाओं आदि में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी निर्देश लिखे फलैक्स बोर्ड लगाए गए। इस दौरान लोगों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए। संगठन के कोषाध्यक्ष डा.पवन सिंह ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा का वितरण किया। विपिन गुप्ता व विक्की तनेजा ने कहा कि कोरोना वायरस का फिलहाल कोई उपचार नहीं है। ऐसे में सतर्कता व जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को नियमों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग करना चाहिए। संरक्षक प्रवीण कुमार व श्रीराम व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ने कहा कि सभी बाजार, कार्यालय, मंदिर, मॉल, रेस्टॉरेंट आदि खोले जा रहे हैं। ऐसे में आवाजाही बढेगी। इसलिए सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही हाथों को बार बार धोयें। जिससे इस वायरस बचाव में मदद मिलेगी। व्यापार मण्डल द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान ओम पाहवा, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार, ओम प्रकाश विरमानी, मृत्युंजय गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सौरभ मित्तल, ओम झाम्ब, चंद्र खुराना, लक्की अरोड़ा, जैनेन्द्र जिंदल आदि मौजूद रहे।