शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने 24 घंटे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को गुलाब देकर सम्मानित किया, कहा आप पर देश और समाज को नाज है
रुड़की । कोविड 19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को विधायक प्रदीप बत्रा ने गुलाब के फूल देकर और उन पर फूलों की वर्षा कर सम्मान किया। रुड़की में गोल चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा इस महामारी के समय में पुलिसकर्मी चिकित्सक और सफाई कर्मी दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हैं यह बेहद सराहनीय है उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना से जंग जरूर जीतेंगे। उन्होंने बताया मोदी रसोई के जरिये प्रतिदिन जरूररतमन्दों को भोजन वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में भी भोजन वितरण का कार्य जारी है। इस अवसर पर व्यापारी नेता नवीन गुलाटी, भाजपा नगर महामन्त्री संजीव कक्कड़, नगर मंत्री भरत कपूर, संजय सैनी,प्रमोद सैनी, मोहित सैनी, नितिन उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।