मदरहुड टेलेंट हंट में मेधावियों को किया सम्मानित, कुलपति ने कहा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है

रुड़की । मदरहुड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मदरहुड टेलेंट हंट 2019 प्रतियोगिता के अंतिम चरण की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. नरेंद्र शर्मा, कुलसचिव आर कस्तूरी एवं निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा ने पुरस्कृत किया। कुलपति ने कहा कि किसी भी स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है तथा उन्हें बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है। अंतिम चरण की प्रतियोगिता में 100 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें बारहवीं कक्षा के छात्रों के वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वंश यादव को लैप टॉप, द्वितीय स्थान पाने वाले तुषार कुमार को टेबलेट तथा तृतीय स्थान पाने वाले उमर फरीदी को स्मार्टफोन दिया गया। दसवीं वर्ग के छात्रों में प्रथम स्थान पाने वाले अनिमेश उपाध्याय को लैपटॉप, द्वितीय स्थान पाने वाले अजय करणवाल को टेबलेट तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रिंसी सैनी को स्मार्टफोन दिया गया। वहीं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 15 स्मार्ट वॉच दी गई। इसके अलावा 25 छात्रों को विशेष पुरस्कारस्वरूप स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। इससे पूर्व मदरहुड टेलेंट हंट 2019 में प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. पीके अग्रवाल ने सभी को प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार कपिल, डॉ. वीके शर्मा, डॉ. संतोष कुमार वर्मा, डॉ. जेपी श्रीवास्तव, डॉ. राजीव कुमार, अंकित शर्मा, विनोद बिष्ट, अनुपम गुप्ता, दीप्ति शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share