स्पर्श गंगा ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, टीम ने फौजी भाइयों के लिए हाथ से बने फेस कवर तैयार कर देश की सीमा पर भिजवाए

हरिद्वार । स्पर्श गंगा ने गुरुवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। संस्था के कनखल स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि स्पर्श गंगा की टीम ने फौजी भाइयों के लिए हाथ से बने फेस कवर तैयार कर देश की सीमा पर भिजवाए। इसी तरह कई लोगों ने अपने संसाधनों से जरूरमतमंदों को भोजन व कच्चा राशन देकर सेवा की।भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनु कक्कड़ ने कहा कि इसी महामारी ने हमें मानवता का एक बार पुनः स्मरण कराया। उन्होंने सबसे नियमों का पालन सख्ती से करने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक रीता चमोली ने टीम का उत्साहवर्धन किया। स्पर्श गंगा ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी जमदग्नि, अन्नू कक्कड़, रोहन सहगल, विशाल गर्ग, रश्मि चौहान, कमला जोशी, नागेंद्र राणा, रजनी वर्मा, रेनू शर्मा, मनु रावत, आशु चौधरी, अंशुमालिक, पूनम चौहान, आशीष झा, लक्ष्मी नेगी, विमला ढौंडियाल, तारा नेगी, रुवी बेगम, अमरीन, रीमा गुप्ता, सीमा चौहान, सरिता अमोली, मोहित, अभिमन्यु, अनिल शर्मा, करन पंडित, पुनीत को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share