कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर व्यापार मंडल ने चलाया जागरूकता अभियान, पुलिस कर्मियों को बांटे माक्स व सेनेटाइजर, कहा कोरोना से डरे नहीं सावधान रहें

हरिद्वार । शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी के नेतृत्व में कोतवाली ज्वालापुर से मास्क व सेनेटाइजर वितरण प्रारम्भ किया गया। जिसमे कोतवाली ज्वालापुर के समस्त पुलिस कर्मियों को माॅस्क, सेनेटाईजर व डब्लूएचओ द्वारा जनहित में जारी पम्पलेट वितरित किये गए। उसके उपरांत रेल चौकी, चंद्राचार्य चौक व सीओ सिटी आॅफिस में जाकर सीओ अभय सिंह व समस्त स्टाफ को माॅस्क व सेनेटाईज वितरित किये गए। अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि कोरोना वायरस जो कि इस समय पूरे विश्व के लिए महामारी बन चूका है। सरकार लगातार इस ओर जनता को जागरूक करने का कार्य कर रही है। जिस जागरूकता के चलते समस्त प्रकार कि सेवाएं बंद कि जा सकती है चाहे वो शॉपिंग माल हो, चाहे धार्मिक स्थल या होटल, रेस्टॉरेंट आदि परन्तु हमारे पुलिस कर्मी व मीडिया कर्मी हर प्रकार के हालात में पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निर्वाह करते है। इसी उदेशय से आज अधिकतर पुलिसकर्मी व मीडिया बंधुओ के कार्यालय जाकर माॅस्क व सेनेटाईजर के साथ जानकारी के पम्पलेट वितरित किये गए। सीओ सिअी अभय प्रताप सिंह ने इस अभियान की प्रशंशा की। आगे भी ये जागरूकता अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा। लगातार मिलकर अलग अलग माध्यमों से जन जागरूकता अभियान निरंतर चलता रहेगा। अभियान में आलोक अरोड़ा, आशीष गुप्ता, मुकेश सैनी, ओम प्रकाश विरमानी, देवेंद्र तनेजा, सुशील विरमानी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share